Thousands of protesting farmers camping at the Singhu and Tikri border points of the national capital took out a tractor march against Centre’s farm laws, broke police barricades and clashed with cops on Tuesday morning forcing the police to order a mild lathi-charge on protesters as they forced their way into the national capital.Watch video,
72वें गणतंत्र दिवस पर मुख्य परेड के बीच दिल्ली में कुछ जगह बैरिकेड्स तोड़कर आंदोलनकारी किसान प्रवेश कर गए. आगे बढ़ने के लिए वो बैरिकेड्स भी फांद गए हैं. ये सब सिंघु बॉर्डर की ओर हुआ, जो कि इस आंदोलन का केंद्र बिंदु है. बताया गया कि शुरुआत में पुलिस ने उन्हें रोका नहीं, जिसके बाद वे बैरिकेड्स हटाकर आगे बढ़ने लगे. बेकाबू होते हालात देख पुलिस को हल्का-फुल्का लाठीचार्ज करना पड़ा. देखिए वीडियो
#RepublicDay2021 #TractorParade #PoliceLathiCharge